CCTV Installation Guide

*समय निकाल कर पूरा जरूर पढ़े*
पैसे बचाने के चक्कर में सीसीटीवी की वायरिंग इलेक्ट्रीशियन से ना करावे।
कारण -
1. कौनसा सीसीटीवी लगेगा एचडी और आईपी, उसके सलेक्शन के अनुसार वायरिंग लगता हैं कैट 6 और थ्री प्लस वन वायर। इलेक्ट्रिशियन वायरिंग अपनी मर्जी से डाल देता हैं फिर अगर आपको अच्छी क्वालिटी का सिस्टम लगाना है तो वो नहीं लग पाता। साथ ही वायरिंग में भी कई तरह की क्वालिटी आती हैं आप सीसीटीवी सिक्योरिटी पर्पज के लिए लगवा रहे है तथा साथ ही साथ पांच छह सालों (एचडी सीसीटीवी लाइफ) और दस ग्यारह सालो (आईपी सीसीटीवी लाइफ) के लिए लगवा रहे है तो वायर के उपर ही पूरी क्लियरिटी डिपेंड करती हैं तो आप सीसीटीवी टेक्नीशियन से सलाह लेके वायरिंग करावे ताकि आपको बार बार सर्विस ना लेनी पड़े और आपको जरूरत के समय क्लियर फुटेज मिल सके।
2. इलेक्ट्रिशियन अपनी अनुसार कई सीसीटीवी पॉइंट देता है जिससे कई जगहों पर एक्जैक्ट लोकेशन कवरेज नही हो पाती। मतलब कई बार जहां जरूरत है वह वायर खींचा हुआ नही मिल पाता है और रॉन्ग लोकेशन पे वायर खीच लिया जाता है जहा से पूरा या सटीक रिज़ल्ट नही मिल पाता।
3. फिर सीसीटीवी टेक्नीशियन को इलेक्ट्रशियन के दिए पॉइंट के अनुसार कॉम्प्रोमाइज करके सीसीटीवी लगाने पड़ते है।
4. इससे ऑनर को बहुत फर्क पड़ता हैं। पैसे पूरे लगते हैं लेकिन जिस परपज से सीसीटीवी लगाते है वो परपज पूरा नहीं हो पाता।
5. कंसिल वायरिंग के कारण सीसीटीवी मेंटेनेंस में बहुत दिक्कत आती हैं। कई बार तो पूरा वायर नए से अलग से एक्स्ट्रा डालना पड़ता हैं। जिससे बाद में ऑनर को नया पैसा पे करना पड़ता है तथा बाद में कि हुई वायरिंग इंटीरियर खराब कर देती है।
6. कन्सिल वायरिंग सीसीटीवी टेक्नीशियन से ही करावे ताकि मेंटेनेंस के समय उसको पूरा पता हो, कि वायर कौन कौन से साइड से कहा तक गया है ताकि आपको सीसीटीवी सर्विस के टाइम हैरान ना होना पड़े। इससे ऑनर का टाइम और पैसा भी बचता है तथा सिस्टम ओके चलता है।
7. ऑनर को हो सके तो सीसीटीवी एनुअल मेंटेनेंस का प्लान भी साथ में ले लेना चाहिए ताकि जितने सालो तक सीसीटीवी की लाइफ हैं तब तक सिस्टम परफेक्ट चल सके और आपको आपका सिस्टम प्रोपर सिक्योरिटी दे सकें।

*जरूरी नही आप हमसे काम करावे, आप कोई भी सीसीटीवी टेक्नीशियन से ही काम करावे ताकि आपको प्रोपर सीसीटीवी सिक्योरिटी मिल सकें। इलेक्ट्रिशियन की काम की क्वालिटी इलेक्ट्रिक काम में ही बेस्ट होती है सीसीटीवी में नहीं। जिस प्रकार सर्जरी सर्जियन ही करे तो बेस्ट होता हैं फिजिशियन करेगा तो वो नहीं हो पाएगा।*

Call us for free Consultancy in Security & Latest Technology Products :- 7405851025, 9664988206 

Live result Of Cctv - https://youtu.be/Pbovo0rVLh8

Whatsapp us:- https://wa.me/c/919664988206

*मोदी है तो मुमकिन है आपकी जेड प्लस सिक्योरिटी*

Popular posts from this blog

MODI GROUP LOCKERS / SAFE LOCK

BUSY ACCOUNTING SOFTWARE

क्या आपके घर में परिंदा भी पैर नही मार सकता, Z+ सिक्योरिटी है ऐसी?? जरूर पढ़े।