सोसायटी और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में बूम बैरियर लगाने के फायदे और बूम बैरियर में लगने वाले पार्ट्स के फायदे और विस्तृत जानकारी

बुम बैरियर लगाने से सोसाइटी में व्हीकल मैनेजमेंट होता है। अनजान व्यक्ति या विजिटर को पार्किंग स्पेस सेट करने तथा सोसाइटी के मेंबर को उनके निश्चित जगह पर पार्किंग करने में सहायता मिलती हैं। सोसाइटी में अनजान व्हीकल को बेफालतू एंट्री नही मिलती है ताकि मेंबर को उनके पार्किंग स्पेस पर कोई दिक्कत ना हो।

आप बूम बैरियर से रिकॉर्ड देख सकते हैं कौनसा टैग नंबर का व्हीकल कितनी बार सोसाइटी में आता है, जाता है, कौनसे समय पर आया और गया।

बूम बैरियर आपकी सोसाइटी में लगा होता है लेकिन आपको पता नहीं होता कौनसा पार्ट्स क्या यूज आता है या न्यू बूम बैरियर लगाने के लिए क्या क्या पार्ट्स लगते हैं।
सामान्य बूम बैरियर में निम्नलिखित पार्ट्स लगते है।
लेकिन उस से पहले आपको डिसाइड करना रहता है कि आपको फूली ऑटोमैटिक बूम बैरियर लगाना है या मैनुअल बूम बैरियर।

फूली ऑटोमैटिक बूम बैरियर में व्हीकल जैसे ही बूम बैरियर के सामने आता है तो बूम बैरियर ऑटोमैटिकली ओपन होता है और व्हीकल क्रॉस होने के बाद ऑटोमैटिक बंद हो जाता है। उसने गार्ड और सिक्योरिटी मेन का कोई रोल नहीं रहता है।

मैनुअल बूम बैरियर में गार्ड्स का रिमोट या स्विच से बूम बैरियर खोलना और बंद करना पड़ता है।

उपर वाले फोटो में जो है, उसे बूम बैरियर बोलते है। बूम ब्लू वाली मशीन को बोलते हैं और बैरियर डंडे को। मिनिमम 6 मीटर का बैरियर आता है। खीच कर उसको कम ज्यादा कर सकते है।

यह जब कोई व्यक्ति या व्हीकल बैरियर के नीचे होता हैं तो बैरियर को बंद होने से रोकता है। इसे फोटो बीम सेंसर कहते हैं। इस से किसी के सर पर बैरियर लगने से बच जाता है या कोई व्हीकल डैमेज न हो बैरियर से, इसके लिए इसको लगाया जाता है।

कंट्रोलर पूरे बूम बैरियर सिस्टम को कंट्रोल करता है। कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर की मदद से रिपोर्ट जेनरेट करवाता है।

ये UHF रीडर आपके व्हीकल में पड़े फास्ट टैग को रीड करके बूम बैरियर खोलना का आदेश कंट्रोलर को देता है उसके बाद बूम बैरियर खुलता है।

रिमोट नॉर्मली गार्ड्स को दिया जाता हैं ताकि मैनुअली बूम बैरियर को ओपन किया जा सके। स्विच गार्ड रूम में होता है इस से भी बूम बैरियर को ओपन क्लोज स्टॉप कर सकते है। UHF Tag व्हीकल को दिए जाते है ताकि जैसे ही व्हीकल आए या जाए बूम बैरियर ऑटोमैटिकली ओपन क्लोज हो सके।

आपकी सोसाइटी में या कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में न्यू बूम बैरियर इंस्टॉल करने और सर्विस करने के लिए
कॉन्टैक्ट करें - मोदी ग्रुप
9664988206, 7405851025




Popular posts from this blog

MODI GROUP LOCKERS / SAFE LOCK

BUSY ACCOUNTING SOFTWARE

क्या आपके घर में परिंदा भी पैर नही मार सकता, Z+ सिक्योरिटी है ऐसी?? जरूर पढ़े।